राष्ट्रीय राजधानी में प्रदूषण के स्तर को कम करने के लिए दिल्ली नगर निगम द्वारा शहर में विभिन्न अभियान चलाये जा रहे हैं। इन अभियानों के अंतर्गत निगम के दस्ते प्रदूषण के हॉटस्पॉट से कचरा हटाने के साथ ही निर्माण स्थलों पर धूल की जांच कर रही है। साथ ही, स्प्रिंकलर टैंकरों के माध्यम से सड़कों पर पानी का छिड़काव किया जा रहा है।
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने अपने सोशल मीडिया मंच के माध्यम से जानकारी दी है निगम के दो सौ 71 वाटर स्प्रिंकलर लगातार 24 घंटे दिल्ली की सड़कों पर लगभग एक लाख लीटर ट्रीटेड पानी का छिड़काव कर रहे हैं। उन्होंने आगे बताया कि पीतमपुरा और पंजाबी बाग जैसे प्रदूषण के बड़े हॉटस्पॉट पर स्प्रिंकलर लगातार काम कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि प्रदूषण नियंत्रण के लिए हर मोर्चे पर निगम की टीमें जमीनी स्तर पर कार्य कर रही हैं।