दिल्ली में प्रदूषण कम करने के लिए दिल्ली सरकार 15 जून से 30 जून तक एक ‘धूल विरोधी अभियान’ चलाएगी। इसके अलावा, हरित आवरण को बढ़ाने के लिए सरकार की ग्रीष्मकालीन कार्य योजना के अंतर्गत वृक्षारोपण का महा अभियान भी चलाया जाएगा। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बताया कि इस योजना के तहत औद्योगिक प्रदूषण को कम करने के लिए 35 टीमों का गठन किया गया है, जो औद्योगिक कचरे के सही तरीके से निपटान को सुनिश्चित करेंगी। श्री राय ने बताया कि सरकार ई-कचरे की रोकथाम के लिए इको पार्क तेजी से तैयार कर रही है। वहीं, पुनर्चक्रण में बच्चों की भागीदारी बढ़ाने के लिए सरकार 2000 इको क्लब के द्वारा बच्चों को विभिन्न गतिविधियों में शामिल करेंगी।
Site Admin | जून 13, 2024 8:07 अपराह्न
दिल्ली में प्रदूषण कम करने के लिए दिल्ली सरकार 15 जून से 30 जून तक एक ‘धूल विरोधी अभियान’ चलाएगी
