मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 30, 2024 11:42 पूर्वाह्न

printer

दिल्ली में पानी की कमी के लिए हरियाणा सरकार जिम्मेदार- जल मंत्री आतिशी

दिल्ली की जल मंत्री आतिशी ने राजधानी के कुछ इलाकों में पानी की कमी को देखते हुए आज वजीराबाद जल उपचार संयंत्र का निरीक्षण किया। बाद में मीडिया से बातचीत में उन्‍होंने आरोप लगाया कि दिल्‍ली में पानी की कमी के लिए हरियाणा सरकार जिम्मेदार है। उन्होंने कहा कि वजीराबाद तालाब में वर्तमान जल स्तर सामान्य स्तर से कम है। दिल्ली सरकार, केंद्र सरकार से भी दिल्ली के हिस्से का पानी मांगेगी। उन्होंने राजधानी के सभी नागरिकों से आग्रह किया कि वे पानी का उपयोग विवेकपूर्ण ढंग से करे।

 इससे पहले दिल्ली सरकार ने बताया कि राजधानी में चल रही पानी की कमी की समस्या को देखते हुए दिल्ली जल बोर्ड ने 200 टीमों का गठन किया है। ये टीमें आज से राजधानी में पानी की बर्बादी वाले स्थानों का निरीक्षण करेंगी और उल्लंघन करने वालों के खिलाफ दो हजार रुपये का जुर्माना लगाएंगी। पाइप से कार धोने, पानी की टंकियों के ओवरफ्लो होने और निर्माण या व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए घरेलू जल आपूर्ति का उपयोग करने पर कार्रवाई की जाएगी। निर्माण स्थलों या व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर पाए जाने वाले अवैध जल कनेक्शन काट दिए जाएंगे। इस संबंध में जल मंत्री आतिशी ने कल दिल्ली जल बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को निर्देश दिया था।