दिल्ली पुलिस के यातायात विभाग द्वारा नाबालिग चालकों और उनके अभिभावकों के खिलाफ जारी चालान की संख्या में 573 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। एक प्रेस वक्तव्य के तहत दिल्ली पुलिस ने बताया कि इस साल एक जनवरी से 15 मई के बीच यातायात विभाग ने नाबालिगों द्वारा ड्राइविंग अपराधों के लिए 101 चालान जारी किए है। वहीं, पिछले साल इस अवधि में केवल 15 चालान जारी किए गए थे। पुलिस ने चालानों में वृद्धि का श्रेय कठोर प्रवर्तन रणनीतियों और ट्रैफिक पुलिस की प्रतिबद्धता को दिया है। इसके अतिरिक्त, पुलिस ने बताया कि मुकदमों में वृद्धि और दंड के भय से नाबालिग चालक इस तरह के कदम उठाने से पहले सोचेंगे।
पुलिस ने माता-पिता और अभिभावकों से आग्रह किया है कि वे अपनी ज़िम्मेदारी गंभीरता से लें और नाबालिगों को गाड़ी चलाने से रोकें। इसके अलावा पुलिस ने जनता से भी अपील की कि वे नाबालिगों की ड्राइविंग के किसी भी मामले की रिपोर्ट यातायात पुलिस या नजदीकी पुलिस स्टेशन में करें।