अप्रैल 6, 2025 7:32 अपराह्न

printer

दिल्ली में जलभराव की समस्या से निपटने और सीवर सफाई के लिए आज राजधानी के ग्रेटर कैलाश क्षेत्र में अत्याधुनिक रीसाइक्लर मशीन का सफल परीक्षण किया गया

दिल्ली में जलभराव की समस्या से निपटने और सीवर सफाई के लिए आज राजधानी के ग्रेटर कैलाश क्षेत्र में अत्याधुनिक रीसाइक्लर मशीन का सफल परीक्षण किया गया। यह परीक्षण लोक निर्माण विभाग मंत्री प्रवेश साहिब सिंह की मौजूदगी में किया गया।

    इस अवसर पर श्री सिंह ने कहा कि मानसून में दिल्ली की सड़कों के साथ-साथ कई इलाकों में पानी घरों के भीतर तक पहुंच जाता है। इसके समाधान के लिए अत्याधुनिक रीसाइक्लर मशीनें मंगवाई गई है, जिससे हर विधानसभा क्षेत्र में सीवर की संपूर्ण सफाई हो सकेगी। उन्‍होंने कहा कि इसके लिए किसी श्रमिक को भी सीवर में नहीं उतरना पड़ेगा। श्री सिंह ने कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि मानसून के दौरान दिल्लीवासियों को जलभराव की समस्या का सामना न करना पड़े। मंत्री ने बताया कि इन मशीनों को चरणबद्ध तरीके से राजधानी के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में लागू करने की योजना बना रही है ताकि मानसून से पहले व्यापक सफाई हो सके।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला