मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

फ़रवरी 4, 2025 9:43 पूर्वाह्न

printer

दिल्‍ली में छ‍िटपुट वर्षा, पश्चिमोत्तर में अगले दो दिनों तक न्‍यूनतम तापमान में वृद्धि‍ का पूर्वानुमान

राजधानी दिल्‍ली में आज सुबह छ‍िटपुट वर्षा हुई। इस बीच, मौसम विभाग ने हरियाणा, चंड़ीगढ़, दिल्ली, पंजाब और पश्चिमी उत्‍तर प्रदेश में आज कहीं-कहीं बिजली कडकने और गरज के साथ आंधी आने की संभावना व्यक्त की है। ऐसी ही स्थिति जम्‍मू, कश्‍मीर, लद्दाख, गिलगिट, बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश और उत्‍तराखंड में भी रहने की संभावना है।

इसके अतिरिक्‍त मौसम विभाग ने आज पश्चिम बंगाल में हिमालय के तराई वाले क्षेत्रों, सिक्किम, ओडि़सा, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में घने कोहरे की संभावना व्‍यक्‍त की है। मौसम विभाग ने पश्चिमोत्तर भारत में अगले दो दिनों तक न्‍यूनतम तापमान में धीरे-धीरे दो से तीन डिग्री सेल्‍सियस की वृद्धि‍ का भी पूर्वानुमान जारी किया है।