दिल्ली में कल भारत का पहला शहर केंद्रित एआई अभियान का उद्घाटन किया जाएगा। दिल्ली के शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में इस कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली नवाचार के एक नए युग में कदम रख रही है।
दिल्ली के मंत्री सूद ने कहा कि यह भारत का पहला शहर-केंद्रित एआई अभियान है जिससे छात्रों को सशक्त बनाने, रचनात्मकता को बढ़ावा देने तथा एआई-संचालित भविष्य के लिए तैयार युवा नवप्रवर्तकों की एक मज़बूत श्रृंखला बनाने के लिए तैयार किया गया है। वहीं उन्होंने बताया कि उभरती तकनीकों से लेकर वास्तविक दुनिया की समस्या-समाधान तक, यह पहल अगली पीढ़ी को भविष्य के अवसरों के लिए तैयार करने की दिशा में एक बड़ी छलांग है। इस अभियान में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता भी शामिल होंगी।