दिल्ली में आय प्रमाण पत्र के लिए अब आधार अनिवार्य होगा। दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने सरकार के इस प्रस्ताव को मंजूरी दी। यह प्रमाण पत्र सरकारी योजनाओं के तहत मिलने वाले वित्तीय लाभों की पात्रता निर्धारित करता है।
इस पहल का उद्देश्य धांधली और अनियमितताओं को रोकना है। आदेश के अनुसार, अब केवल वास्तविक और पात्र लाभार्थियों को ही सरकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा। जिससे इस प्रक्रिया में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित की जा सकेगी।