नियंत्रक और महालेखा परीक्षक-सी.ए.जी. की रिपोर्ट में कहा गया है कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी सरकार की शराब नीति के कारण सरकार को दो हजार करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है। यह नीति वर्ष 2021-22 में बनी थी। रिपोर्ट के अनुसार, आम आदमी पार्टी की पिछली सरकार की इस नीति में कई खामियां थीं।
यह रिपोर्ट कल दिल्ली विधानसभा में रखी गई। हाल ही में सम्पन्न दिल्ली विधानसभा चुनाव में शराब नीति यह एक बड़ा मुद्दा था।
दिल्ली की नव-निर्वाचित भारतीय जनता पार्टी सरकार ने कहा है कि वह विधानसभा में सी.ए.जी. की सभी चौदह रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी।