अप्रैल 18, 2025 9:43 अपराह्न

printer

दिल्ली में आज शाम धूल भरी आंधी, बिजली चमकने के साथ हल्की बारिश हुई

दिल्ली में आज शाम धूल भरी आंधी, बिजली चमकने के साथ हल्की बारिश हुई। इससे तापमान में गिरावट आई। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान राष्ट्रीय राजधानी में इसी तरह की स्थिति रहने का अनुमान व्‍यक्‍त किया है। विभाग के अनुसार, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम और मेघालय में भी कल अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा होगी।

 

इस बीच, मौसम विभाग ने राजस्थान में भीषण गर्मी का अनुमान जताया है। मौसम विभाग ने कहा है कि मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा में गर्म और आर्द्र मौसम रहेगा, जबकि उत्तर प्रदेश और पश्चिमी राजस्थान के अलग-अलग इलाकों में धूल भरी आंधी चल सकती है।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला