मई 22, 2024 5:13 अपराह्न

printer

दिल्‍ली में आज दोपहर बिजली की मांग आठ हजार मेगावॉट तक पहुंच गई है

दिल्‍ली में आज दोपहर बिजली की मांग आठ हजार मेगावॉट तक पहुंच गई है। ये दिल्‍ली के इतिहास में सबसे अधिक है। कल दोपहर में बिजली की खपत अपने उच्‍चतम स्‍तर पर सात हजार सात सौ 17 मेगावॉट थी। आज की मांग ने इस रिकॉर्ड को एक दिन में ही तोड दिया है। इससे पहले जून 2022 में सबसे अधिक मांग सात हजार छह सौ 95 मेगावॉट दर्ज की थी। बिजली विभाग के अधिकारियों के अनुसार राष्‍ट्रीय राजधानी की बिजली मांग आठ हजार दो सौ मेगावॉट तक पहुंच सकती है।

दिल्‍ली में भीषण गर्मी और तापमान में लगातार वृद्धि हो रही है। मौसम विभाग ने अगले पांच दिन के लिए भीषण गर्मी का रेड अलर्ट जारी किया है।