मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जनवरी 6, 2025 6:07 अपराह्न

printer

दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय ने अंतिम मतदाता सूची जारी की

दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय ने अंतिम मतदाता सूची जारी कर दी है। दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के अनुसार दिल्ली में एक करोड़ 55 लाख 24 हजार से अधिक मतदाता पंजीकृत हुए हैं। इनमें 83 लाख से अधिक पुरुष मतदाता और 71 लाख से अधिक महिला मतदाता शामिल हैं। दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि पिछले दो महीनों में 18 से 19 वर्ष की आयु के 52 हजार से अधिक मतदाता जुड़े हैं। कार्यालय ने बताया कि पिछले 20 दिनों में नए नामांकन के लिए 5 लाख से अधिक फॉर्म प्राप्त हुए हैं। इस बीच, दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय ने बताया कि मतदाता पहचान पत्र प्राप्त करने के लिए झूठे और छेड़छाड़ किए गए दस्तावेज जमा करने के आरोप में 24 लोगों के खिलाफ आठ एफआईआर दर्ज की गई हैं।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला