दिल्ली में अप्रैल महीने में वायु गुणवत्ता की दृष्टि से सबसे अधिक ‘अच्छे’ से ‘मध्यम’ वायु गुणवत्ता वाले दिन दर्ज किए गए। पिछले छह वर्षों से अप्रैल माह में यह वायु गुणवत्ता की सबसे अच्छी स्थिति है। पर्यावरण मंत्रालय के अनुसार अप्रैल महीने के दौरान दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 2018 के बाद इस वर्ष सबसे कम रहा है। मंत्रालय ने इस सुधार का श्रेय दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र और इसके आसपास के क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग के व्यापक और ठोस प्रयासों के साथ-साथ अनुकूल मौसम स्थितियों को दिया है।