दिल्ली में कल अग्निशमन विभाग को आग लगने की 220 दुर्घटनाओं के बारे में फोन कॉल आई। दिवाली त्योहार को छोड़कर यह एक दिन में आग लगने वाली दुर्घटनाओं का उच्च रिकॉर्ड है। इस दौरान कचरा डंपिंग स्थलों, एयर कंडीशन, इलेक्ट्रिक मीटर और तार आदि में आग लगने की घटनाओं की खबर मिली। आकाशवाणी समाचार से बातचीत में दिल्ली अग्निशमन विभाग के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि पिछले साल की तुलना में इस साल आग लगने की घटनाओं में 25 प्रतिशत की बढोत्तरी हुई है। हालांकि गर्मी की भविष्यवाणी के मद्देनजर, विभाग ने पहले ही बड़े कदम उठाए थे और किसी भी स्थिति को नियंत्रित करने की पूरी तैयारी की थी।
श्री गर्ग ने कहा कि अगर लोग कुछ पहल अपनाएं तो आग की घटनाओं में कमी आ सकती है।
उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि यदि उन्हें किसी आग दुर्घटना का सामना करना पड़े तो वे तुरंत परिसर छोड़ दें और अग्निशमन विभाग को फोन करें। स्वयं आग बुझाने का प्रयास न करें।