दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने मादक पदार्थ तस्करी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार, आरोपी के पास से 165 किलोग्राम से अधिक मादक पदार्थ बरामद किया गया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से तीन मोबाइल फोन, एक दोपहिया वाहन जब्त किया। पुलिस ने बताया कि यह गिरोह ओडिशा से दिल्ली तक मादक पदार्थों की आपूर्ति के लिए सक्रिय था।