अगस्त 31, 2025 6:36 अपराह्न

printer

दिल्ली: मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने मलयाली समाज के साथ ओणम उत्सव मनाया

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने आज मलयाली समाज के साथ ओणम उत्सव मनाया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह उनके लिए गर्व और सौभाग्य की बात है कि मलयाली समाज के लोगों ने, इस त्योहार का शुभारंभ जन सेवा सदन से किया। उन्होंने कहा कि ओणम केवल फसल और समृद्धि का पर्व नहीं, बल्कि यह भाईचारे, एकता और साझा खुशियों का उत्सव है। श्रीमती गुप्ता ने बताया कि दिल्ली में लगभग दस लाख मलयाली परिवार रहते हैं, जिन्होंने न केवल अपनी सांस्कृतिक परंपराओं को जीवित रखा है बल्कि दिल्ली को अपनी सांस्कृतिक धरोहर से समृद्ध भी किया है। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि आज ओणम केवल केरल राज्य का उत्सव नहीं है, बल्कि यह अब पूरे भारत और विश्वभर में फैले मलयाली समाज के कारण वैश्विक पर्व बन गया है। उन्होने कहा कि आज यह समाज अपनी मेहनत, ईमानदारी और राष्ट्र प्रेम के लिए, पूरे देश में विशेष स्थान रखता है। उन्होंने समाज के सभी वर्गों से अपील की कि वे दिल्ली को स्वच्छ, सुंदर और समृद्ध बनाने की दिशा में मिलकर कार्य करें।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला