दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने आज महिलाओं के लिए बसों के ना रोकने की शिकायतों का संज्ञान लेते हुए ड्राइवर और कंडक्टर पर कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं। सुश्री आतिशी ने कहा कि दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों से महिलाओं की शिकायत आ रही थी कि डीटीसी की बस अकसर महिलाओं को देख कर नहीं रोकी जाती हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार ने परिवहन विभाग को कड़े निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर कोई भी महिलाओं के लिए बस ना रोकता हुआ पाया गया तो उस पर कार्रवाई होगी और ड्राइवर कंडक्टर को सस्पेंड किया जाएगा।
Site Admin | दिसम्बर 30, 2024 5:37 अपराह्न
दिल्ली: मुख्यमंत्री आतिशी ने महिलाओं के लिए बसों के ना रोकने की शिकायतों का संज्ञान लेते हुए ड्राइवर और कंडक्टर पर कार्रवाई करने के दिए आदेश
