दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के महिपालपुर इलाके में आज सुबह एक बस का टायर फटने से हुई तेज़ धमाके जैसी आवाज़ से स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई। दिल्ली अग्निशमन सेवा के अधिकारियों ने बताया कि उन्हें सुबह लगभग 9 बजकर 18 मिनट पर सूचना मिली। उन्होंने तुरंत तीन दमकल गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा।
दिल्ली पुलिस ने एक बयान में कहा कि घटनास्थल पर कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। पुलिस ने बताया कि स्थानीय पूछताछ के दौरान एक गार्ड ने बताया कि धौला कुआँ की ओर जा रही एक डीटीसी बस का पिछला टायर फटने से यह आवाज़ आई। उन्होंने बताया कि स्थिति अब सामान्य है और चिंता की कोई बात नहीं है।