मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 25, 2024 8:09 अपराह्न

printer

दिल्‍ली में लोकसभा की सात सीट के लिए शाम सात बजे तक 54 प्रतिशत मतदान हुआ

 

    दिल्‍ली में लोकसभा की सात सीट के लिए शाम सात बजे तक 54 प्रतिशत मतदान हुआ। सबसे अधिक 58 प्रतिशत मतदान उत्तर-पूर्वी दिल्‍ली लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में हुआ। सबसे कम 51 प्रतिशत मतदान नई दिल्‍ली सीट पर हुआ। राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उप-राष्‍ट्रपति जगदीप धनखड, मुख्‍य न्‍यायाधीश डी.वाई. चंद्रचूड, केन्‍द्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्‍ठ नेता एस. जयशंकर और हरदीप सिंह पुरी, आम आदमी पार्टी प्रमुख तथा दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल, कांग्रेस की वरिष्‍ठ नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी तथा सी.पी.आई.एम की बृंदा करात और अन्‍य नेताओं ने शुरूआती घंटों में ही मतदान किया।

    मुख्‍य निर्वाचन आयुक्‍त राजीव कुमार ने निर्वाचन आयुक्‍तों– ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधू तथा केन्‍द्रीय गृह सचिव अजय भल्‍ला के साथ मतदान किया।