जनवरी 14, 2026 8:09 अपराह्न

printer

दिल्‍ली मंत्री परवेश साहिब सिंह ने किया मिस्ट स्प्रे सिस्टम का उद्घाटन

दिल्‍ली सरकार में सिंचाई और बाढ़ नियंत्रण मंत्री परवेश साहिब सिंह ने आज पंजाबी बाग में मिस्ट स्प्रे सिस्टम का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्‍होंने बताया कि यह स्‍प्रे सिस्‍टम सड़कों पर उड़ने वाली धूल और प्रदूषक कणों को नियंत्रित करने में प्रभावी भूमिका निभाएगा। श्री

सिंह ने कहा कि इस आधुनिक तकनीक के माध्यम से हवा की गुणवत्ता बेहतर करने का प्रयास स्थानीय स्तर पर सकारात्मक असर दिखाएगा।

उन्‍होंने बताया कि दिल्‍ली सरकार प्रदूषण से निपटने के लिए चरणबद्ध तरीके से ऐसे उपायों को और अधिक क्षेत्रों तक विस्तारित करने की योजना पर काम कर रही है।