प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पिछले दशक में आए परिवर्तनकारी बदलावों को रेखांकित करने के उद्देश्य से दिल्ली भाजपा युवा मोर्चा ने एक नई वेबसाइट मोदी ट्रांसफॉर्मिंग भारत की शुरुआत की है। इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने सरकार की पहलों के बारे में जनता को जागरूक करने में युवाओं की भागीदारी पर जोर डाला। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के राष्ट्र निर्माण के दृढ़ निश्चय और भाजपा के कार्यकाल में विभिन्न क्षेत्रों में हुई प्रगति के बारे में बताया। श्री सचदेवा ने बताया कि आगामी दिनों में युवा नेता दिल्ली के 70 विधानसभा क्षेत्रों का दौरा करेंगे और भाजपा के कार्यकाल में देश में हुए विकास कार्यों के बारे में जनता को जागरूक करेंगे।