दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने राजधानी में हो रही पानी की किल्लत के लिए दिल्ली सरकार को जिम्मेदार ठहराया है और कहा है कि शहर में पानी की कमी दूर करने के लिए सरकार द्वारा समय रहते कोई ठोस प्रयास नहीं किया गया।
श्री वीरेंद्र सचदेवा ने कहा अरविंद केजरीवाल सरकार द्वारा समर एक्शन प्लान पर भी कोई काम नहीं किया गया जिसके चलते आज दिल्ली की जनता इस भीषण गर्मी में भी पानी जैसी मूलभूत जरूरतों के लिए परेशान है। श्री सचदेवा ने यह भी कहा कि दिल्ली को अतिरिक्त पानी मिले उसके लिए केजरीवाल सरकार ने कोई कदम नहीं उठाया।
वहीं, दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने कहा कि गर्मी में पीने के पानी की किल्लत होना दिल्लीवासियों के लिए बड़ी समस्या है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार को तत्काल यमुना नदी में तजेवाला बांध के पास से पानी को अधिक मात्रा में छोड़ना चाहिए ताकि पानी की समस्या झेल रहे दिल्लीवासियों को राहत मिले।
उन्होंने कहा कि पानी की समस्या जनता की जरुरत से जुड़ा है और इस पर किसी भी पार्टी को अपने फायदे के लिए राजनीति नही करनी चाहिए। श्री देवेन्द्र यादव ने कहा कि दिल्ली सरकार को भी गर्मी के दिनों में पानी के उपयोग के लिए वर्षा जल संचयन के लिए प्रभावी कदम उठाने चाहिए।