अगस्त 27, 2025 8:49 अपराह्न

printer

दिल्‍ली भाजपा अध्‍यक्ष वीरेन्‍द्र सचदेवा ने कहा, आप नेताओं को जांच एजेंसियों पर भरोसा नहीं

दिल्‍ली भाजपा अध्‍यक्ष वीरेन्‍द्र सचदेवा ने आम आदमी पार्टी नेता सौरभ भारद्वाज के आवास पर प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी को लेकर कहा है कि उनके व्यवहार में अराजकता, कुशासन और भ्रष्टाचार है। संवाददाताओं से बातचीत में उन्‍होंने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी के नेताओं को जांच एजेंसियों पर भरोसा नहीं। उन्‍होंने कहा कि श्री भारद्वाज अस्‍पताल निर्माण घोटाले से ध्‍यान भटकाने का काम कर रहे है।