दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिल्ली की जानता को ग्यारह हजार करोड़ रुपये की दो हाई स्पीड कॉरिडोर देने के लिए आभार व्यक्त किया है।
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा की इस हाई स्पीड कॉरिडोर का निर्माण केन्द्र सरकार ने तत्कालीन आम आदमी पार्टी सरकार के समय शुरू किया था और आज यह लोकार्पित हुआ है। श्री सचदेवा ने कहा कि पिछले दस वर्षों से जो विकास के अधूरे काम दिल्ली में रुके हुए थे अब वह भाजपा की डबल इंजन सरकार पूरा कर रही है।
उन्होंने कहा कि इन दोनों हाई स्पीड कॉरिडोर के उद्घाटन के बाद कनेक्टिविटी में व्यापक सुधार, यात्रा समय को घटाना और दिल्ली तथा उसके आसपास के क्षेत्रों में यातायात को कम करने में काफ़ी मदद मिलेगी।