मई 5, 2024 6:04 अपराह्न

printer

आम आदमी पार्टी के हरियाणा सहप्रभारी दिनेश प्रताप सिंह अपने सैंकड़ों समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल

 

    आज आम आदमी पार्टी के हरियाणा के सहप्रभारी दिनेश प्रताप सिंह, द्वारका के पार्टी नेता मुकेश सिन्‍हा और कादीपुर के नेता प्रवीण राणा अपने सैंकड़ों समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल हो गए। दिल्‍ली प्रदेश भाजपा अध्‍यक्ष वीरेन्‍द्र सचदेवा और सांसद मनोज तिवारी की मौजूदगी में इन नेताओं ने पार्टी की सदस्‍यता ग्रहण की। श्री सचदेवा ने आरोप लगाया कि आज दिल्‍ली में एक ऐसी सरकार है, जिसके भ्रष्‍टाचार के किस्‍से लगातार सामने आ रहे हैं। उन्‍होंने कहा कि इन भ्रष्‍टाचारों को घर-घर जाकर पार्टी कार्यकर्ता उजागर करें। उन्‍होंने विश्‍वास जताया कि दिल्‍ली की सातों सीटों पर भाजपा की जीत निश्चित है।