दिल्ली ब्लास्ट मामले में फरीदाबाद पुलिस ने आज लाल रंग की इको-स्पोर्ट कार ज़ब्त कर ली है, जिसके मुख्य संदिग्ध से जुड़े होने का संदेह है। यह कार खंडावली गाँव के पास खड़ी मिली थी। दिल्ली विस्फोट मामले में दिल्ली पुलिस ने राजधानी में अलर्ट जारी किया है।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने कार का विवरण उत्तर प्रदेश और हरियाणा पुलिस के साथ भी साझा किया है। पुलिस ने बताया कि राजधानी में सभी पुलिस स्टेशनों, पुलिस चौकियों और सीमा चौकियों को सतर्क कर दिया है।