डॉक्टर राममनोहर लोहिया अस्पताल (आरएमएल) में इलाज कराने आने वाले बुजुर्गो को भीडभाड से बचाने के लिए प्रत्येक रविवार को विशेष ओपीडी लगाई जायेगी। यहां वृद्धावस्था से जुडी सभी तरह की बीमारी का इलाज होगा। इसमें दिल्ली के अलावा अन्य राज्यों से आने वाले बुजुर्गो को भी फायदा होगा।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने कहा कि बुजुर्गो में उम्रदराज मरीजों की दिक्कतें सामान्य रोगियों की अपेक्षा अलग होती है। ऐसी हालत में उनकी जटिलताओं को समझना, टेस्टिंग, इमेजिंग, ट्रीटिंग के तौर-तरीके अलग होते है।
आरएमएल के अधिकारी के अनुसार इलाज सुबह साढे नौ बजे से दोपहर साढे बारह बजे होगा। इसके लिए रजिस्ट्रेशन सुबह साढे नौ बजे से साढे ग्यारह बजे तक होगा। ओपीडी में डॉक्टर बुजुर्गो की बीमारी की पहचान तो करेंगे ही इसके अलावा यदि उन्हें किसी जांच की जरूरत होगी तो वह भी हो सकती है। खून की जांच से लेकर एक्सरे, अल्ट्रासाउंड की सुविधा मिलेगी। बुजुर्गो को अस्पताल से दवाई भी मिलेगी। फॉलोअप के लिए अगले रविवार को आ सकते है। इसके अतिरिक्त जरूरत पर डॉक्टर बुजुर्गो को भर्ती भी कर सकेगें।