दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की दस गारंटियों को झूठ करार दिया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भ्रष्टाचार के आरोप में 50 दिन जेल में रहकर आए हैं और फिलहार शर्तों के तहत जमानत पर हैं। श्री बिधूडी़ ने कहा कि मुख्यमंत्री के झूठ की पोल खुल चुकी हैं। इसलिए उनकी गारंटियां को अब कोई महत्व नहीं है।