मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

दिल्‍ली प्रदेश भाजपा के नेताओं ने भारतीय जनसंघ के संस्‍थापक डॉ. श्‍यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की

 

दिल्‍ली प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के अध्‍यक्ष वीरेन्‍द्र सचदेवा, पार्टी नेता और सांसद बांसुरी स्‍वराज तथा पार्टी के अन्‍य नेताओं ने आज नई दिल्‍ली में भारतीय जनसंघ के संस्‍थापक डॉ.श्‍यामा प्रसाद मुखर्जी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर बांसुरी स्‍वराज ने कहा कि डॉ.मुखर्जी ने देश की एकता के लिए अपना जीवन बलिदान कर दिया था और उन्‍होंने एकीकृत भारत का सपना देखा था। सुश्री स्‍वराज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के नेतृत्‍व में भारतीय जनता पार्टी उनके सपनों को साकार कर रही है।

दिल्‍ली भाजपा अध्‍यक्ष वीरेन्‍द्र सचदेवा ने कहा कि डॉ. मुखर्जी ने देश को संदेश दिया था कि एक राष्‍ट्र में दो निशान, दो विधान और दो प्रधान नहीं हो सकते। उन्‍होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने 2019 में जम्‍मू-कश्‍मीर में धारा 370 हटाकर उनकी इच्‍छा पूरी की है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला