मौसम विभाग ने कहा है कि दिल्ली, पूर्वी उत्तर प्रदेश और राजस्थान के कुछ स्थानों पर रात और सुबह के समय कोहरा छाया रहा। पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और गंगीय पश्चिम बंगाल में घना कोहरा छाया रहेगा। अगले 2 से तीन दिन के दौरान असम, मेघालय, छत्तीसगढ़, उप पश्चिम बंगाल, सिक्किम, ओडिशा, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भी ऐसी ही स्थिति बनी रहेगी।
विभाग ने आज तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में बिजली चमकने के साथ ही गरज के साथ तेज़ बारिश होने का अनुमान जताया है। अगले दो-तीन दिन में उत्तराखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम में बारिश हो सकती है।