दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा ने अंतरराज्यीय डकैतियों में शामिल एक इनामी अपराधी को राजधानी के धौला कुंआ क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। यह अपराधी कई राज्यों में डकैती और चोरी की वारदातों में शामिल था। पुलिस ने इस अपराधी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया हुआ था। पुलिस ने बताया है कि इस अपराधी के पकड़ने से कई मामलों के खुलासा होने की संभावना है।