अक्टूबर 25, 2025 7:39 अपराह्न

printer

दिल्ली पुलिस मादक पदार्थ की तस्‍करी करने वाले गिरोह के चार सदस्‍यों को किया गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने मादक पदार्थ की तस्‍करी करने वाले एक अंतराज्‍यीय गिरोह का भंड़ाफोड़ कर गिरोह के चार सदस्‍यों को राजधानी के आर के पुरम क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। इनमें गिरोह का सरगना भी शामिल है। पुलिस ने इनके पास से चार किलोग्राम से अधिक मात्रा में उच्‍चगुणवत्ता का गांजा जब्‍त किया है। पुलिस ने बताया है कि गिरोह के सदस्‍य मुम्‍बई और दिल्‍ली सह‍ित, राष्‍ट्रीय राजधानी क्षेत्र में मादक पदार्थ की आपूर्ति करते थे।