जनवरी 13, 2026 8:13 अपराह्न

printer

दिल्ली पुलिस ने साइबर हॉक अभियान में यूपी तक फैले साइबर अपराध गिरोह का भंडाफोड़ किया

दिल्ली पुलिस की पूर्वी जिले की पुलिस टीम ने साइबर हॉक अभियान के अंतर्गत राजधानी से लेकर उत्तर प्रदेश तक फैले एक साइबर अपराध गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने बताया कि अभियान के दौरान आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से 4 लाख सत्तर हजार की नगदी, सात बैंक डेबिट कार्ड, चौदह मोबाइल फोन और बीस सिम कार्ड बरामद किए गए हैं। मामले की जांच जारी है।