दिल्ली पुलिस ने लोकसभा चुनावों में सोशल मीडिया या एसएमएस से आपत्तिजनक सामग्री के प्रसार की चुनौती से निपटने के लिए संयुक्त पुलिस आयुक्त, बी. शंकर जयसवाल को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। दिल्ली पुलिस ने कहा कि एसएमएस और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से प्रसारित आपत्तिजनक संदेश चुनाव कानूनों, आचार संहिता और आयोग के निर्देशों का उल्लंघन करके चुनावी प्रक्रियाओं को बाधित कर सकते हैं। दिल्ली पुलिस ने लोगों से आपत्तिजनक सामग्री की सूचना तुरंत नोडल अधिकारी को देने का भी आग्रह किया।
Site Admin | मार्च 19, 2024 7:58 अपराह्न
दिल्ली पुलिस ने संयुक्त पुलिस आयुक्त, बी. शंकर जयसवाल को नोडल अधिकारी नियुक्त किया