दिल्ली पुलिस ने शहर के शाहदरा क्षेत्र से पंद्रह सौ से अधिक अवैध शराब के क्वार्टर ले जा रहे एक 27 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि उन्हें गुप्ता सूचना मिली थी कि शाहदरा रेलवे लाइन के पास एक कार में अवैध शराब मौजूद है। इस सूचना के आधार पर तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस मौके पर पहुंची और और छानबीन के दौरान उन्हें ये सफलता हाथ लगी। पुलिस ने बताया है कि वह जब्त शराब के स्रोत और आपूर्ति श्रृंखला का पता लगाने के लिए जांच कर रही है।
Site Admin | नवम्बर 10, 2025 6:57 अपराह्न
दिल्ली पुलिस ने शहर के शाहदरा क्षेत्र से पंद्रह सौ से अधिक अवैध शराब के क्वार्टर ले जा रहे एक 27 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया है