दिल्ली पुलिस ने निज़ामुद्दीन, कालिंदी कुंज, शाहीन बाग और सरिता विहार जैसे क्षेत्रों से 12 बांग्लादेशी घुसपैठियों को हिरासत में लिया है। इन सभी को हिरासत शिविर में भेज दिया गया है। पुलिस उपायुक्त रवि कुमार सिंह ने मीडिया को बताया कि दिल्ली पुलिस करीब 1200 लोगों का सत्यापन कर चुकी है और भविष्य में भी इस संबंध में जानकारी मिलने पर ऐसा करेगी।
दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में बांग्लादेशी घुसपैठियों की पहचान करने और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए विशेष अभियान चलाने का आदेश दिया था। दिल्ली पुलिस इन घुसपैठियों की पहचान के लिए संदिग्ध क्षेत्रों में मतदाता पहचान पत्र और आधार कार्ड की जांच कर रही है। इसके अलावा बांग्लादेश से भारत में अवैध रूप से प्रवेश के दौरान इस्तेमाल किए जाने वाले मार्गों की पहचान पर भी काम कर रही है।