दिल्ली पुलिस ने आज उत्तरी दिल्ली के बुराड़ी इलाके में हुई मुठभेड़ में लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के दो शार्प शूटरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी बाहरी और पूर्वी दिल्ली में दर्ज गोलीबारी और जबरन वसूली के मामलों में वांछित थे। आरोपियों से दो स्वचालित पिस्तौल, जिंदा कारतूस, एक चोरी की स्कूटी और मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने विदेश से संचालित कुख्यात गिरोह के अन्य गुटों से अपने संबंधों और पश्चिम विहार पूर्व और मधु विहार इलाकों में जबरन वसूली के लिए हुई गोलीबारी की दो हालिया घटनाओं में अपनी संलिप्तता का खुलासा किया। दिल्ली पुलिस ने बताया कि आगे की जांच जारी है।