दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी में नए साल के जश्न के मद्देनजर यातायात परामर्श जारी किया है। दिल्ली यातायात पुलिस के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त दिनेश कुमार गुप्ता ने कहा कि आज रात 8 बजे से नए साल के जश्न के समापन तक कनॉट प्लेस के आसपास के इलाकों में प्रतिबंध लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि ये प्रतिबंध सभी निजी और सार्वजनिक परिवहन वाहनों पर लागू होंगे। नई दिल्ली, इंडिया गेट और आसपास के इलाकों में पुलिस की मौजूदगी सुनिश्चित की जाएगी।
पुलिस ने कहा कि मंडी हाउस, बंगाली मार्केट, मिंटो रोड-दीन दयाल उपाध्याय मार्ग क्रॉसिंग, जी.पी.ओ., नई दिल्ली, पटेल चौक और जय सिंह रोड-बांग्ला साहिब लेन के गोल चक्कर से आगे किसी भी वाहन को कनॉट प्लेस की ओर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। वैध पास रखने वालों को छोड़कर कनॉट प्लेस के आंतरिक, मध्य या बाहरी सर्कल में किसी भी वाहन को जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। दिल्ली यातायात पुलिस ने पैदल यात्रियों और वाहनों के आने जाने के लिए इंडिया गेट और उसके आसपास यातायात के व्यापक प्रबंध किए हैं। इस बीच, दिल्ली मेट्रो ने कहा है कि नए साल की पूर्व संध्या पर लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और भीड़ को नियंत्रित करने के लिए रात 9 बजे के बाद राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से बाहर निकलने की अनुमति नहीं दी जाएगी। हालांकि, आज राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से आखिरी ट्रेन के प्रस्थान तक यात्रियों को प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। इसमें यह भी कहा गया है कि इन उपायों के सुचारू क्रियान्वयन के लिए रात 8 बजे के बाद से राजीव चौक मेट्रो स्टेशन के गंतव्य वाले क्यूआर टिकट डीएमआरसी के मोबाइल ऐप के माध्यम से जारी नहीं किए जाएंगे। हालांकि, बाकी नेटवर्क पर मेट्रो सेवाएं नियमित समय सारिणी के अनुसार चलती रहेंगी।