दिसम्बर 15, 2025 8:12 अपराह्न

printer

दिल्‍ली पुलिस ने राजधानी के भागीरथ पैलेस में नकली दवाईयों और अवैध मादक पदार्थ की तस्‍करी करने वालों पर सख्‍त कार्रवाई करते हुए 27 ठिकानों पर छापेमारी की

दिल्‍ली पुलिस ने राजधानी के भागीरथ पैलेस में नकली दवाईयों और अवैध मादक पदार्थ की तस्‍करी करने वालों पर सख्‍त कार्रवाई करते हुए 27 ठिकानों पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान पुलिस ने पता लगाया कि इन जगहों पर बिना वैध ड्रग लाइसेंस के संचालित हो रही थी। इसके अतिरिक्‍त जांच में पाया गया है कि संचालक के पास कोई भी खरीद या बिक्री का वैध रिकॉर्ड नहीं मिला। वहीं बिक्री और वितरण के लिए बड़ी मात्रा में नकली दवाईयों के भण्‍डार भी मिले है।

    पुलिस ने जांच के दौरान मिले सिरप, दवाइयों, रूई और अन्य सर्जिकल सामान के लगभग 204 सैंपल बरामद किए गए, जिनको आगे सैंपल टेस्ट और परिक्षण के लिए भेजा गया है। पुलिस ने पता लगाया कि 10 से अधिक दवा फर्में ड्रग्स रूल्स के नियमों का उल्लंघन करती हुई पाई गईं।

    औषधि नियंत्रण विभाग की कार्रवाई की सराहना करते हुए दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर पंकज कुमार सिंह ने कहा कि दिल्ली सरकार सख्त रेगुलेटरी निगरानी और सार्वजनिक स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्‍होंने बल दिया कि सरकार नकली, अवैध तथा गैर-कानूनी तरीके से बेची जाने वाली दवाओं और मेडिकल उपकरणों की बिक्री पर रोक लगाने के लिए शहर भर में ऐसे सघन अभियान जारी रखेगी।