दिल्ली पुलिस ने आज मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले एक अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इसी कड़ी में पुलिस ने इन दवाओं की अवैध बिक्री में शामिल एक आपूर्तिकर्ता को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार दवाएँ एमआरपी से तीन गुना अधिक कीमत पर बेची जा रही थीं।
पुलिस ने बताया कि आरोपी के पास से 291 ग्राम ट्रामाडोल हाइड्रोक्लोराइड कैप्सूल, 12 ग्राम अल्प्राजोलम की गोलियां, 13 एम्पुल पेंटाज़ोसीन इंजेक्शन और 29 बोतलें कोडीन फॉस्फेट सिरप सहित मनोविकार नाशक पदार्थ बरामद किए हैं। इस मामले में जांच अभी जारी है।