दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने आज राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के एक सक्रिय मादक पदार्थ तस्कर गिरोह का भंडाफोड़ किया। अपराध शखा के पुलिस उपायुक्त संजीव कुमार यादव ने बताया कि इस संबंध में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि आरोपियों के पास से जब्त नशीले पदार्थों की कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में एक करोड़ रुपये है। जिसमें 32 ग्राम मेथामफेटामाइन और 7 ग्राम एमडीएमए की गोलियाँ पाई गई है ।