दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले एक अंतर्राष्ट्रीय गिरोह का पर्दाफ़ाश किया है। पुलिस ने बताया है कि इस कार्रवाई में उन्होंने छह लोगों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार उन्होंने आरोपियों के पास से पांच किलोग्राम से अधिक मादक पदार्थ, तीन गाड़ियां, और दो पासपोर्ट भी ज़ब्त किये हैं। पुलिस ने बताया है कि आरोपी थाईलैंड से मादक पदार्थ की तस्करी कर दिल्ली-एनसीआर लाते थे और फिर वहां से विभिन्न शहरों में तस्करी किया करते थे।