दिल्ली पुलिस ने बीटिंग रिट्रीट समारोह को देखते हुए यातायात प्रबंध किए हैं। विजय चौक आज सामान्य यातायात के लिए दिन के 2 बजे से लेकर रात साढे नौ बजे तक बंद रहेगा। रायसीना रोड पर कृषि भवन गोलचक्कर और सुनहरी मस्जिद गोल चक्कर से विजय चौक के लिए यातायात की अनुमति नहीं होगी।
रफी मार्ग पर भी सुनहरी मस्जिद गोल चक्कर और कृषि भवन गोल चक्कर से भी यातायात बंद रहेगा। परामर्श के अनुसार विजय चौक और सी-हेक्सागन के बीच कर्तव्यपथ पर भी यातायात- पाबंदी रहेगी।
लोगों को रिंग रोड, रिज रोड, अरबिंदो मार्ग, मदरसा टी- पॉइंट, रानी झांसी रोड और मिंटो रोड जैसे वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करने की सलाह दी गयी है।