दिल्ली पुलिस ने बांग्लादेशी नागरिकों के अवैध प्रवासन में शामिल एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है। दक्षिण दिल्ली के पुलिस उपायुक्त अंकित चौहान ने कहा कि इस मामले में शामिल 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें पांच बांग्लादेशी नागरिक भी शामिल हैं। पुलिस उपायुक्त ने कहा कि आरोपियों ने फर्जी वेबसाइट के माध्यम से नकली दस्तावेज तैयार किये जिससे बांग्लादेशी नागरिक अवैध रूप से देश में रह सकें। श्री चौहान ने यह भी कहा कि छह अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया है जिन्होंने उन्हें फर्जी आधार कार्ड, पैन कार्ड और वोटर आईडी कार्ड बनवाने में मदद की।