दिल्ली पुलिस ने शराब की अवैध तस्करी करने वाले एक व्यक्ति को राजधानी के पंजाबी बाग क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से डेढ सौ से अधिक कार्टनों में लगभग 1400 लीटर शराब जब्त की है। इसके अलावा तस्करी में इस्तेमाल किया जाने वाला एक चार पहिया वाहन भी पुलिस ने जब्त किया है।
पुलिस ने बताया कि जब्त की गई शराब केवल हरियाणा में ही बिक्री के लिए वैध है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दिल्ली आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज किया है।