मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अक्टूबर 22, 2025 9:29 अपराह्न

printer

दिल्ली पुलिस ने दो ट्रांसजेंडर बांग्लादेशी नागरिकों को किया गिरफ्तार

 

दिल्ली पुलिस ने थाना महिंद्रा पार्क क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए दो ट्रांसजेंडर बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान दोनों ने अपनी बांग्लादेशी राष्ट्रीयता स्वीकार की और अपने बांग्लादेशी पहचान पत्र प्रस्तुत किए। पुलिस ने बताया की वे अवैध रूप से भारत में रह रहे थे, दिन में भीख मांगते थे और रात में अवैध गतिविधियों में शामिल होते थे।

 

अपनी पहचान छिपाने के लिए, वे साड़ी या सलवार सूट, कृत्रिम बाल और अन्य सामान का इस्तेमाल करते थे। पुलिस ने आरोपियों के पास से दो स्मार्टफोन जब्त किये जिनमें प्रतिबंधित आईएमओ ऐप इंस्टॉल था और उनके फोन गैलरी में दो बांग्लादेशी राष्ट्रीय पहचान पत्र मिले। पुलिस ने बताया कि आवश्यक कानूनी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं और विदेशी क्षेत्रीय पंजीकरण कार्यालय के माध्यम से उनको वापस भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई हैं।