दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने मोबाइल टावर उपकरण चोरी व तस्करी गिरोह का पर्दाफाश किया है। दिल्ली पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने बताया कि आरोपियों के पास से 30 मोबाइल टावर उपकरण बरामद किए गए हैं। पुलिस की जांच में पता चला कि यह गिरोह चोरी की गई उपकरणों को हांगकांग व चीन भेजा करते थें। इस मामले में पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश किया जिसके बाद आगे की जांच के लिए उन्हें दो दिन की पुलिस हिरासत में लिया गया है।