मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

दिसम्बर 21, 2024 8:56 पूर्वाह्न

printer

दिल्ली पुलिस ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के भाजपा के दो सांसदों से कथित धक्‍का-मुक्‍की मामले की जांच क्राइम ब्रांच के पास भेजी

दिल्ली पुलिस ने संसद भवन में विरोध प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी के भारतीय जनता पार्टी के दो सांसदों से कथित धक्‍का-मुक्‍की और घायल होने के मामले की जांच अपराध शाखा को भेज दी है। भाजपा की शिकायत पर राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई।

 

भाजपा सांसद अनुराग सिंह ठाकुर ने संसद सदस्‍य बांसुरी स्वराज और हेमांग जोशी के साथ संसद मार्ग पुलिस स्टेशन में राहुल गांधी के खिलाफबृहस्पतिवार को शिकायत दर्ज कराई थी।

   

इस बीच, राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी नागालैंड की महिला सांसद फांगनोन कोन्याक के साथ कांग्रेस नेता राहुल गांधी के कथित दुर्व्यवहार का स्वत: संज्ञान लिया है। आयोग की अध्यक्ष विजया राहतकर ने राहुल गांधी के व्यवहार की निंदा की। उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष और राज्यसभा के सभापति से संसद में महिलाओं की गरिमा बनाए रखने के लिए शीघ्र कार्रवाई करने का आग्रह किया।