दिल्ली पुलिस ने गत वर्ष 2025 के दौरान ऑपरेशन मिलाप के तहत साउथ-वेस्ट जिले में 1 हजार 303 लापता लोगों और बच्चों को उनके परिवारों से मिलाया।
पुलिस के अनुसार, इनमें 4 सौ 34 नाबालिग और 8 सौ 69 बालिग शामिल हैं। इसके अलावा, इस जिले की पुलिस ने पिछले एक महीने में सौ से अधिक लापता व्यक्तियों और बच्चों को सुरक्षित उनके परिजनों को सौंपा। पुलिस के अनुसार इन मामलों में 35 लापता या अपहृत बच्चे तथा 67 वयस्क शामिल थे। उन्होंने बताया कि लापता लोगों की तलाश के लिए सीसीटीवी फुटेज, स्थानीय पूछताछ और सार्वजनिक स्थानों पर पहचान अभियान चलाया गया था।