दिल्ली पुलिस ने ऑपरेशन मिलाप के तहत दो बच्चों को उनके परिवार से मिलाया।
दक्षिण जिले के कोटला मुबारकपुर पुलिस स्टेशन के स्टाफ ने एक तीन वर्षीय नाबालिग लड़के को उसके परिवार से मिलाकर सराहनीय कार्य किया है। दक्षिण जिला के पुलिस उपायुक्त अंकित चौहान ने यह जानकारी दी।
दूसरी ओर उत्तरी जिले के पीएस बाडा हिंदू राव के स्टाफ ने आठ वर्षीय बालक को “ऑपरेशन मिलाप” के तहत कुछ ही घंटों में उसके परिवार से मिलाया। उत्तरी जिला के पुलिस उपायुक्त मनोज कुमार मीणा ने बताया कि पुलिस टीम के लगातार प्रयास तब सफल हुए जब बच्चे की माँ मिल गई जो उसे ढूंढ रही थी। उसने अपने बेटे को पहचान लिया और बच्चा कुछ ही घंटों में अपने परिवार के सदस्यों से मिल गया।